कर्मचारियों की बीमा करानेकी सलाह
बुघवार*समाचार
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री सहित गृह , स्वास्थ, खाद्य, महिला बाल विकास , शिक्षा एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्रियों से मांग की है कि लोकशिक्षण संचनालय व जिलाध्यक्ष के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूल के बच्चों को 40 दिन के मध्यान के भोजन के दाल और चावल के वितरण करने घर घर जाने का कार्य दिनांक 3 अप्रेल से प्रारंभ कर दिए है । ठीक इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग के कर्मचारी सभी वार्डो मे म्युनिसिपल सुविधा के साथ साथ अन्य कार्य भी कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम मे लगे हुए है। स्वास्थ विभाग के स्वास्थ कार्यकर्ता मितानिन महिला बल विकास के आंगन बाड़ी के सहायिका व कार्यकर्ता घर घर जा के कार्य कर रही है। पिछले दिनों से खाद्य विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी शहरों के अलावा नक्सली क्षेत्रो व संक्रमित क्षेत्रों मे कार्य कर रहे है । ऐसे मे राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के सुरक्षा में बीमा का नही किया जाना न्यायोचित नही होगा । उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि आम चुनाव मे जब कर्मचारियों का बीमा किया जाता है तो ऐसे मे संक्रमण काल तक समस्त कर्मचारियों का बीमा किया जाना उचित होगा ।
पिछले दिनों कर्मचारियों के साथ हो रही मार पीट को दरखतेय हुए उन्हें सुरक्षा के साथ साथ बीमा का लाभ दिया जाना उचित इससे न सिर्फ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा अपितु परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने तत्काल बीमा किये जाने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है ।
बुघवार समाचार सेवा