बिहारी डीएनए

Capsule
बिहारी डीएनए
     बिहारियों की सूर्य के साथ समानता है। दुनिया का कोई कोना नहीं जहाँ इनकी उपस्थिति नहीं। कोई चमक नहीं, जहाँ इनका श्रम नहीं।बिहारी डीएनए विश्वव्यापी ह्रै । 
          पंजाब-हरियाणा के खेतों में मेरा कोई भाई घुटने भर कीचड़ में घुसकर धान रोपता है, मेरा कोई दूसरा भाई मंत्रालय में धान का समर्थन-मूल्य तय करता है और एक तीसरा भाई, ये तय करता है कि धान पर्याप्त हैं कि आयात करना है।मैं कोलमाइन्स से लेकर भाभा एटैमिक रिसर्च सेंटर में मिलूगा।बोकारो,भिला३ि,राउलकेला,टाटानगर या विशाखापतनम् जैसे  औद्योगिक नगरों में भी मुक्षसे मिल सकते हो।
             मैं पाटलीपुत्र से लेकर पेरिस, कोकड़ाझाड़ से लेकर कैलिफ़ोर्निया तक हूँ ।अमेरिका,अष्ट्रेलिया,सारजाह कहॉ नही हूँl मैं रेलवे के ट्रैक की कुशलता चेक करने से लेकर 35000 फीट की ऊँचाई पर जहाज के कॉकपिट में हूँ। मैं मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही टैक्सी से लेकर, सिल्वर स्क्रीन से ले कर, देश चला रहे नईदिल्ली के नॉर्थ-ब्लॉक के अंतिम पद पर हूँ।
         गगनचुंबी ईमारत से लेकर अनाज से भरे गोदाम तक मेरी बाजूओं से निकले हैं। अर्थशास्त्र की नीतियों से लेकर राजनीति के सिद्धांत तक मैं ही लिखता था, मैं ही लिख रहा हूँ ।।  आप मेरे "अस्त" होने का भ्रम पाले हैं.और मैं आपके शहर/ प्रदेश में आपके लिए नीतियाँ बना रहा हूँ!!चाहों तो भोपाल के वल्लभ भवन से लेकर रायपुर के महानदी भवन में देख लो।
     सूर्य मुझमें है... मैं सूर्य में हूँ । मैं कभी अस्त नहीं हो सकता,क्योंकि मैं निस्वार्थी मेहनतकश इंसान हूँ। हाँ मैं बिहारी हूँ, और सूर्य का उत्तराधिकारी हूँ। मेरा डीएनए बिहारी है।
By krishan Deo singh