_रायपुर : विवादो से डा० पुनीत गुप्ता का पुराना नाता

रायपुर : विवादो से डा० पुनीत गुप्ता का पुराना नाता
कृष्ण देव सिंह
 रायपुर: मेडिकल कालेज में पदस्त डा० पुनीत गुप्ता का पुराना रिस्ता है। छात्र जिवन में भी वे बहुचचिर्त रहें हैं और आज भी उनके सोहरत में को३ि कमी नहीं हैं। दरअसल डा० गुप्ता  आवश्यकता से अधिक चालाक व प्रेमी जीव हैं । इसलिए उनके लिए चार्चित होना सामान्य र्दिनचर्या हैा 


पिछले दिनों सुपर सपेस्लीटी अस्पताल में काथित अनियमितताओं के कारण डा० गुप्ता चर्चा में थे ॥ पुराना दाऊ कल्याण सिह अग़वाल चिकित्सालय को राज्य सरकार नया कलेवर देने का कार्य कर रही है। इसके लिये डा० पुनीत गुप्ता को सबसे उपयुक्त व्याक्ति समक्षा गया ,वावजूद इसके कि उनसे कई डाक्टर उनसे अनुभवी ब वरिष्ठ हैं। हलांकि उनकी सबसे बड़ी योग्यता यही है कि वे पूर्व मुख्यमत्री वैद्याचार्य श्री रमण सिंह के दामाद हैं। उनकी पुत्री ने प्रेम विवाह किया है। डा० गुप्ता के पिता भी शहर ने ख्यातिप्राप्त  डाक्टर हैं और वे भी संयुक्त मध्यप्रदेश के जमाने से रायपुर में ही पदस्त रहें हैं । उनपर एक पूर्वमंत्री का +विशिष्ट कृपा रही हैा


अब डा० पुनीत गुप्ता अन्तागढ़ टेप मामले में अभियुक्त हैं। उन्होने अग्रिम जमानत की अर्जी न्यायलय में दिया है 1 तर्क है कि उनपर राजनीतिक द्वेष से अपराध पंजीवद्ध कराया गया हैं। अब उनका फिर से समाचार माध्यमों में प्रमुखता से स्थान मिलना भी स्वाभाविक हैा  सो वे फिर से चर्चा में हैं। फर्क यह है कि अब उनके ससुर पूर्व मुख्य मंत्री है तभा उनके पिता भी अब पूर्व कुलपति हो गये हैं। इतना ही नहीं ,गुप्ता परिवार के पुराने संरक्षक भी अब पूर्व मंत्री हो गये हैं। अतः मामला गंभीर हैा (वुस)दिनांक5फरवरी2019