छापेमारी के बाद होगें कई बड़े खुलासे
रायपुर। राजधानी में आयकर विभाग की टीम ने आज गुरुवार को पूर्व मुख्यर्साचव,मंहापौर समेत कई कारोबारियों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। जांच में दिल्ली से आई 500 अफसर व 200 केन्द्रीय बल की टीम जांच में जुटी हुई है। सुबह करीब 7 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई है जो समाचार लिखे जानें तक जारी थी। बताया जा रहा है कि छापेमारी पूर्ण होने के वाद बडे खुलासे सामने आ सकता हैा
आयकर विभाग कीइस पूरी कार्रवाई में किसी को भी कानों-कान खबर नहीं थी। स्थानीय पुलिस तो छोड़िये स्थानीय आईटी टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना नहीं थी। कहा जा रहा है कि आईटी की टीम ने पॉलिटिकल फंडिंग की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
अभी तक की जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की खबर आ रही है, उनमें रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, रेरा चेयरमैन विवेक ढांढ, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, पार्लर व ट्यूटोरियल संचालक मिनाक्षी टुटेजा, हास्पीटल संचालक ए. फरिश्ता, सीए संजय संचेती, सीए कमलेश जैन, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, सीए अजय सिंधवानी, आबकारी विभाग के ओएसडी और बेवरेज कारपोरेशन के एमडी अरूणपति त्रिपाठी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर सामने आई है।
राजधानी रायपुर में 100 से ज्यादा ठिकानों पर अभी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चल रही है। 500 से ज्यादा आईटी के अधिकारी, जिसमें सेंट्रल, जीएसटी और सेल टैक्स विभाग के अफसर शामिल हैं। अभी भी अधिकारियों का लगातार आना कारोबारियों के ठिकानों पर जारी है।
खबर ये भी आ रही है कि दोपहर तक और भी कई जगहों से अफसर रायपुर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में सेंट्रल डिपार्टमेंट की कई अलग-अलग एजेंसियां शामिल हैं।इसकी तैयारी आयकर विभाग काफी समय से कर रही भी तथा सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर लेने के वाद छापा डाला गया है।छत्तीसगढ़ में पालटिकल फंडिंग के भी बड़े इनपुट केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम को मिली थी, जिसके आधार पर ही ये कार्रवाई की गई है।
*बुधवार बहुमाध्यम तंत्र