राहुल गांधी के तीन चुभते सवा
बुधवार स्ट्राइकर
पुलवामा हमले के एक साल पूरे होने पर सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन साल सवाल पूछे हैं।उनकी टयुट करते ही भाजपाई व उनके समर्थक माध्यम कर्मी ट्रोलर सक्रिय हो गये।श्री गांधी की छवि खराब करने में लगे लोग क्या देशभक्त ह्रैं,सत्ता के दलाल हैं या जागस्क नागरिक या कुछ और?क्या इसतरह के लोगों के करतुतो के कारण पड़ने वाले प्रभावों पर अब विचार करने की जरूरत नही है ?क्या झ्सतरह वे विदेशी ताकतो की मदद नहीं कर रहे हैं?क्या कहीं ऐसा तो नही है कि श्री गांधी के चुभते सवाल सत्ता के लाभार्थियों के लिए विभिन्न कारणों से असह्च होते है?
श्री गाँधी ने अपने टियूटर में लिखा है, "आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ़ जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें ये पूछने दो"इसके बाद उन्होने तीन सवाल पूछे हैं. पहला सवाल यह कि हमले से किसको सबसे अधिक लाभ हुआ?राहुल जी का दूसरा सवाल जाँच को लेकर है। सवाल है हमले की जाँच से क्या पता चला है?पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का तीसरा सवाल सरकार की जवाबदेही पर है. उन्होंने पूछा है कि सुरक्षा में चूक के लिए बीजेपी सरकार में कौन ज़िम्मेदार है.वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा हमले को लेकर ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा है, "पिछले साल भीषण पुलवामा हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा."
भारत प्रशासित कश्मीर में 14 फ़रवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ़ जवानों की मौत हुई।
केड़ी
राहुल गांधी के तीन चुभते सवाल
• KRISHAN DEO SINGH