कमलनाथ सरकार से पत्रकार खफा
बुघवार*स्ट्राइकर
भोपाल।18मार्च2020
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से पत्रकारिता जगत का बहुत बड़ा वर्ग जबरदस्त खफा है । वे अपनी नाराजागी अब खुलकर व्यक्त करने लगे है .लेकिन कमलनाथ के लोग कुछ़ बोल नहीं पा रहे है जिसका असर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी होने लगा है जबकि श्री सिंह का पत्रकारों से मघुर सम्बन्ध रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि मध्यप्रदेश की सरकार अगर पतन के कगार पर है, तो इसमें न भाजपा जिम्मेदार है और न ही सिंधिया। पूरी तौर पर कमलनाथ जिम्मेदार हैं। वो सरकार को अपनी जागीर समझ रहे थे। मिगलानी या कक्कड़ अगर विधायकों और मंत्रियों को गधा समझेंगे और कमलनाथ इस पर खुश होंगे तो काँग्रेस रसातल में तो जाएगी ही। इमरती देवी अगर कह रही है कि दलालों और भ्रष्टाचारियों से घिरे हुए हैं मुख्यमंत्री, तो इसको गम्भीरता से लेना चाहिए। तुलसी सिलावट या गोविद राजपूत कोई नौसिखिए नहीं हैं। सब बोल रहे हैं कि घमंडी कमलनाथ अपने स्टाफ के माध्यम से सबको गुलाम समझ रहे थे।
श्री आचार्य इतने पर ही नही रूके बल्कि 3न्होने प्रदे१ा कांग्रेस कमेटी में बैठकर पत्रकारों को एक ज्ञान बाटने वाले पर प्रहार करते हुए लिखा है कि उनके वारे में भी जल्दी खुलाशा होगा।झ्सी तरह एक महिला नेत्री द्वारा अपने शहर के कुछ पत्रकारों व समाचार पत्रों को उपकृत करने व कमीशन लेकर विज्ञापन दिलाने की चर्चा चटकारे लेकर सुनाते है ।तो एक मंत्री द्वारा अपने समर्थकों को लाखों स्पये का विज्ञापन देने तथा लघु समाचार पत्रों को बंद कराने के लिए उठाये गये तरह = तरह की उत्पीडित करने वाली कदमों की भी जमकर चर्चा हो रही है।
कमलनाथ सरकार की दिनोंदिन पतली होती जा रही खबरों से सर्वाघिक खुशी बहुमाध्यम जगत में देखा और सुना जा रहा ह्रै जो निश्चय ही दुसरों के लिए सवक हैा
*बुघवार बहुमाध्यम समुह