सिंधिया समर्थक विधायकों का कमलनाथ पर  हमला

सिंधिया समर्थक विधायकों का कमलनाथ पर  हमला


बुघवार *समाचार
बंगलोर। 17मार्च2020आज सिंधिया सर्मथक 22विधायक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जवावी हमला बोलते हुए कहा कि जब सिंधिया जी जैसे बड़े नेता पर हमला हो सकता है,तो हम लोग कैसे एमपी में सुरक्षित रह सकते हैं,इसलिए हम विधायक यहाँ बैंगलोर में हैं।
      ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायकों की बंगलोर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सभी विधायकों ने कहा कि वचन पत्र के वादों को नही निभाया गया इसलिए इस्तीफे दिया,।ज्योतिरादित्य समर्थकों विधायकों का दावा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमे 5 मिनट भी धैर्य से नही सुना ।हम किसको अपनी समस्या बताई, हमारे विधानसभा क्षेत्र में 1 रुपये का भी काम नही हुआ। ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों ने आरोप लगाया कि. सारे काम छिंदवाड़ा में हुए ।एक रुपये का काम हमारे विधानसभा क्षेत्र में मंजूर नही हुआ। इसलिए हम सब ने विधायक पद से इस्तीफे दिए हैं।
      ज्योतिरादित्य समर्थक सभी विधायकों का दावा किया है कि हमारे बारे में झूठी बाते कांग्रेस द्वारा  कही जा रही है कि हमे बीजेपी ने बंधक बनाया है ।हम फिर कहते हैं कि हमे किसी ने बंधक नही बनाया। विधायकों का दावा है कि हमारे साथ अभी 20 और विधायक आएंगे क्योंकि जो कांग्रेस सरकार के साथ विधायक है वो.भी हमारे साथ आएंगे।
         कांग्रेस के बागी विधायक अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है। खुले में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्रीश्री राजपुत कर रहे थेऔर व सारी नाराज़गी की वजह कमलनाथ को बता रहे हैं। प्रेक्षको का मत है कि अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुप्रीम कोर्ट को फ्लोर टेस्ट पर निर्णय देने में शायद ही कोई दिक्कत आए?
बुघवार बहुमाध्यम समुह