सिंहदेव की गैरहाजरी में कोरोना से जंग की
कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद संभाली _
रायपुर ।26मार्च2020.एक ओर छत्तीसगढ़ कोरोना के संक्रमण से जल रहा है | वही दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पिछले पांच दिनों से मुंबई के प्रवास में है | उनकी राज्य में वापसी कब होगी यह अभी तय नहीं है |लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बागडोर संभालने वाले मंत्री जी की गैरहाजरी में , स्वास्थ्य महकमे का हालचाल कैसा होगा ?हालात दिनोंदिन बदतर नहों ,झ्सलिए मुख्यमंत्री ने कोरोना से जंग की बागडोर स्वम सभाल लिया है। ये और बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तत्पपरता के साथ कोरोना संक्रमण के खिलाफ तमाम अभियानों को अंजाम तक पंहुचा रहे है | लेकिन स्वास्थ्य मंत्री की कमी तो खल ही रही है |
दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने पहले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया | कुछ घंटे बाद इस आदेश को निरस्त करने का नया आदेश जारी किया गया | न छत्तीसगढ़ ने पहले अधिग्रहण आदेश जारी करने के कारणों और बाद में इस आदेश को टंकण त्रुटि बताकर निरस्त करने के कारणों पर प्रतिक्रिया हेतुस्वास्थ मंत्री पत्रकारों ने जब संपर्क किया | तब पता चला कि राज्य के ऐसे कठिन दौर में किसी अति गंभीर और महत्वपूर्ण कार्य के लिए स्वास्थ मंत्री जी मुंबई प्रवास पर है |
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुंबई किस कारण हैं इसका खुलासा तो नही हो सकी है। लेकिन एक अपुष्ट
जानकारी के मुताबिक मंत्री जी पिछले पांच दिनों से निजी प्रवास पर है | चूंकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से संपर्क करने की कोशिश की गयी थी | लेकिन नाकामयाबी हाथ लगी | आश्वर्य जनक तथ्य यह है कि छ छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पिछले पांच दिनों से मुंबई प्रवास पर है | स्वास्थ्य मंत्री के सचिव ने पत्रकारों को बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री के निजी प्रवास पर होने के चलते उनसे बातचीत होना संभव नहीं है | उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मंत्री कब वापस लौटेंगे यह कह पाना अभी मुश्किल है | वे स्टेट प्लेन का बंदोबस्त करने में जुटे है , ताकि उनकी छत्तीसगढ़ वापसी हो सके |
बुधवार बहुमाध्यम समूह
सिंहदेव की गैरहाजरी में कोरोना से जंग की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद संभाली