सोनिया गाँघी का मास्टर स्ट्रोक
कांग्रेस की मुफ्त ट्रेन सेवा शुरू
कृष्ण देव (केड़ी) सिंह
पटना।8मई2020.कांग्रेस की कर्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गॉघी की मजदूरों को मूफ्त उनके मूल निवास की व्यवस्था व रेल किराया देने की घोषणा अब कार्यरूप में परिणत होने लगी है। खबर है कि कल दिनांक 7मई 2020को कांग्रेस पार्टी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए दो ट्रेन रवाना किया है। दोनों ट्रेन भाजपा की गढ़ गुजरात से खुली है। एक ट्रेन भरूच से तो वहीं दूसरी ट्रेन सूरत से।श्रीमती गॉधी की घोषणा के अनुस्प मजदूरों का किराया / भाड़ा जमा कराकर कांग्रेस् ने भारतीय राजनीति में न केवल मास्टर स्ट्रोक मारा है वल्कि विरोधियों की बोलती वंद कर दी है।
स्मरण रहे कि मजदूरों के किराया को लेकर कोहराम मचा हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एलान किया था कि मजदूरों के किराया का वहन कांग्रेस पार्टी करेगी।उसी घोषणा पर अमल करते हुए दोनों ट्रेन रवाना करने के सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि सभी यात्रियों को टिकट दी जा रही है, लेकिन किराए का पैसा नहीं लिया जा रहा है।दोनों ही ट्रेन बिहार के लिए है। एक भरूच (गुजरात)से पूर्णिया(बिहार) के लिए छात्रों और मजदूर को लेकर ट्रेन रवाना हुई है। उसमें कांग्रेस ने 6 लाख 82 हजार 750 रूपया ट्रेन का भाड़ा दिया है जिसमें 850 छात्र और 335 श्रमिक रवाना हुये है।
बिहार के प्रभारी महार्साचव शाक्ति सिंह गोहिल ने अपने वक्तब्य में कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनियाजी की घोषणा के चलते भरूच ज़िला कांग्रेस ओर गुजरात कांग्रेस ने हमारे बिहार के साथियों के लीए ट्रेन का रुपया ६,८२,७५० भर दिया इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ । काफ़ी दिनो से परेशान ८५० छात्र & ३३५ श्रमिकों को लेकर ट्रेन सुबह ६ बचे भरूच से चल चुकी है । मैं भारत सरकार ऐवम बिहार सरकार से बिनती करता हूँ की अहमदाबाद, सूरत और कई जगहों पर गुजरात में बिहार के लोग परेशान है ।दर दर की ठोकरें खा रहे है, इनके लीए तुरंत व्यवस्था या सरकार करे या हमको ट्रेन दे। हम पैसे भरने के लीए तैयार है। लेकिन हमें ट्रेन नहीं दी जा रही है । श्रमिक काफ़ी दिनोसे बेरोज़गार है , उनके पास से पैसे माँगा जा रहा है जो ऊनके पास नहीं है । बिहार सरकार कहती है बाद मै पैसे देंगे यह मज़ाक़ हैं ?बिहार आने के लीए पैसे चाहिए। बिहार,गुजरात ओर केंद्र सभी जगह एनडीए की सरकार है फिर यह परेशानी क्यूँ ?
बुघवार*समाचार