एक दिन का कर्फ्यू  उपयोगी

एक दिन का कर्फ्यू  उपयोगी


बुधवार*स्ट्राइकर
14 घण्टे हर व्यक्ति एक दूसरे के सम्पर्क से दूर रहेगा कोरोना वायरस के फैलने से रोकने का बहुत ही प्रभावशाली उपाय हैं, क्योंकि कोविड 19 मानव शरीर के बाहर किसी भी परिस्थिति में 12 घण्टे से अधिक जीवित नहीं रह सकता, ऐसे में अपने घर से बाहर की दुनिया से कट जाने से निर्जीव वस्तुओं जैसे दरवाजों के हैंडल, करेंसी नोट, फाइलों, कुरियर पार्सल, वाहनों के स्टेरिंग व्हील, पेन आदि आदि पर स्थित वायरस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा, ईस दिन अपने घर के तमाम नौकर ड्राइवर घर मे काम करने वाले कर्मचारी हो सके तो दूध वाले अखबार वाले सभी को शनिवार सुबह ही रविवार को न आये यह कह दे।रविवार होने से काम काज की हानि भी नहीं होगी , देश को वायरस से मुक्त किया जा सकेगा। 
बुधवार बहुमाध्यम समूह