विघानसभा के निलंम्बित होने की संभावना
बुघवार*स्ट्राइकर
भोपाल।16मार्च2020/मध्यप्रदेश में बड़ी तेजी से राजनीतिक घटनायें घट रही है ।महामहिम राज्यपाल ने मुख्यमत्री कमलनाथ को कल ।17मार्च को विघानसभा में विश्वासमत प्राप्त करने का निर्देश दिये हैं। स्मरण रहे कि महामाहिम ने मुख्यमंत्री को आज सदन में विश्वासमत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था जिसका पालन नहीं करते हुए विद्यानसभा की कार्यवाही26मार्च2020 तक करोना के कारण स्थागित कर दिया था जिससे महामहिम न अपना रूख और कड़ा कर लिया है।एक अन्य घटनाक्रम में पूर्व मुरन्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदे१ा के 106विद्यायकों की राज भवन में परेड़ कराई और महामहिम राज्यपाल से सभी विधायक मिलकर कमलनाथ सरकार पर अपना अविश्वास व्यक्त किया है1 तो श्री चौहान ने पुरे मामले को सर्वोच्य न्यायलय में जाकर न्याय की अपील की है जो सुनवाई के लिए ग्राह कर ली गई हैा
पिछले कुछ दिनों से घट रही राजनीतिक घटनाओं से कई तरह के प्रश्न उपस्थित हो गये है जैसे:
क्या मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बर्खास्त होगी। ?
विधानसभा निलंबित रखी जाएगी?
राष्ट्रपति शासन लागू होगा ?
*बुधवार बहुमाध्यम समुह