होटलों को अस्पताल बनाया जावे:राकेशमिश्रा
बुघवार*समाचार
दुर्ग।2अप्रेल 2020.जिला काँग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री कवासी लखमा से मांग की है कि राज्य मे करोना जैसे बीमारी से राज्य के लोगों को बचाने उनकी उपचार हेतु राज्य व शहर मे आबकारी विभाग के अधीनस्थ आने वाले सभी होटलों/ बार को सरकार अपने आधिपत्य मे ले कर इसे अस्पताल के रूप मे इस्तेमाल करे तो निश्चित ही आम लोगो को इसका लाभ मिलेगा और डॉक्टर् व प्रशासन को भी इस महामारी को फैलने से रोकने मरीजो को आइसोलेट करने मे मदत मिलेगा जिसकी सतत निगरानी की जा सकेगी निश्चित रूप से मरीजो का आइसोलेशन वार्ड बना कर रखा जा सकता है ।
हर होटल मे 10 से ले कर 50 कमरे है सारी सुविद्ध है बाद डॉक्टर के कुछ उपकरण लगा कर ही इसे एक बडे अस्पताल के रूप मे बदल जा सकता है । शायद छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य मे पहला ऐसा तुरंत बनाया गया सर्वसुविधा युक्त अस्पताल होगा जहां कोरोना जैसे जानलेवा बेमारियों का सटीक उपचार किया जा सकेगा।
बुघवार समाचार सेवा