सरकार को कोरोना की जांच का  दायरा बढ़ाना चाहिए: घरमलाल

सरकार को कोरोना की जांच का
 दायरा बढ़ाना चाहिए: घरमलाल
      रायपुर 30अप्रेल2020,छ्त्तीसगढ़ विद्यानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में  कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना के जांच का दायरा बढाया जाना चाहिये ताकी स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि सूरजपूर के जजावल शिविर में रखे गये लोगों में से पहले रैपिड किट से जांच की जाती है । जिसमें 10 लोगों पॉजिटिव केस सामने आते है लेकिन बाद में फिर एम्स रायपुर में जांच करने पर केवल तीन लोगों का पॉजिटिव मामला सामने आता है।
       श्री कौशिक ने कहा कि रैपिड जांच के प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाना लाजमी है कि जांच के सही पाये जाने का दर केवल तीस प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जो पॉजिटिव मामले आये है उनके साथ जुडे सभी लोगों की जांच हो चाहिये ताकी पता चल पाये कि कही कोरोना का संक्रमण फैला तो नही है।वही जशपुर के लुडेग व सुरजपूर के जजावल शिविर में स्वास्थ्य अमला के पर सुरक्षा के लिए किट नही है जिसके कारण पूरे अमला में भय का वातावरण है । इन मासले में प्रदेश सरकार को गंभीरता से चिंता करना चाहिये।  अभी वक्त रहते सचेत नही हुए तो परिणाम गंभीर हो सकते है।
        उन्होंने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। जिसकी प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ को कोरोना की लड़ाई में हर संभव मदद भी कर रहे हैं।
 कौशिक के बयान पर 
 कांग्रेस का पलटवार
          .  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार  करते हुए कहा है कि जैसे राक्षस की जान पिंजरे के तोते में बसती थी वैसे ही भाजपा नेताओं के प्राण भी शराब की तस्करी और शराब के अवैध कारोबार में बसते हैं। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अवैध शराब तस्करी करते, बेचते और पीते पकड़ाये आरोपियों के नामों की सूची एक बार पढ़ तो लें। भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक शराब तस्करी में संलिप्त पाये गए हैं। एक और पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते भाजपा के नेताओं के पकड़ आने के मामले उजागर हो रहे हैं।छत्तीसगढ़ में  शराब तस्करी पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने पूरे पुलिस महकमे को शराब तस्करी पर  कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
   श्री त्रिवेदी ने कहा है कि एक युकां नेता के कथित शराब तस्करी में संलिप्त होने के आरोप लगते ही कांग्रेस ने उसे बिना कारण बताओ नोटिस दिए और बिना जवाब देने का अवसर दिए निष्कासित करने की कड़ी कार्यवाही की है। नेता प्रतिपक्ष बताएं कि बस्तर से लेकर जशपुर तक शराबतस्करी और अवैध शराब बेचने पीने पिलाने में संलिप्त पाए गए भाजपा नेताओं पर अभी तक भाजपा ने कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की है।
         उन्होने कहा.कि अवैध शराब की  बिक्री हो रही है तो उसकी जानकारी राज्य सरकार को देकर शराब तस्करी रोकने में  सहयोग करें। भाजपा शासित राज्यों से कौन छत्तीसगढ़  में शराब तस्करी कर रहा है और किन-किन के संरक्षण में शराब तस्करी हो रहा है इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस और आबकारी महकमे को देकर सहयोग करना चाहिए।  15 साल के सत्ता के दौरान भाजपा के नेताओ का अवैध कार्यो में ही संलिप्ता रही हैं। कमीशनखोरी के लिए भाजपा के नेता कुछ भी कर गुजरते थे?शराब तस्करों को पूर्व के रमन सरकार का संरक्षण रहा है । पूरा के रमन सरकार के दौरान गृह मंत्री रहे ननकीराम कंवर ने तो अवैध शराब पकड़ने स्पेशल टीम गठित कर दिया था और जहां-जहां छापा मारते थे वहां शराब बेचने वाले भाजपा से संबंधित  लोग पकड़े जाते थे जिसको लेकर बाद में भाजपा में बवाल मचा और गृह मंत्री के स्पेशल टीम को अवैध शराब पकड़ने छापा मारना  बंद करना पड़ा। 
   भाजपा सांसदों की
 चुप्पी मजदूर विरोधी
       देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के घर वापसी के लिए विशेष ट्रेन की मांग पर  भाजपा सांसदों के चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां की भाजपा के राज्यसभा सदस्य  और नौ सांसद सिर्फ बातों के धनी हैं  लेकिन धरातल पर कार्य करने में हमेशा इनका रवैया छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है।  वर्तमान में  छत्तीसगढ़ के मजदूरों को घर वापस लाने  विशेष ट्रेन की मांग पर भाजपा सांसदों की चुप्पी इनके गरीब दिहाड़ी मजदूर रोज कमाने खाने वाले के विरोध की मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों तीर्थयात्रियों छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। मुख्यमंत्री के मांग के समर्थन में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों एवं सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल विशेष ट्रेन चलाने की मांग की।  कोविड 19 के कारण उपजे विकट परिस्थियों में भी भाजपा सांसदों का रवैया हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ विरोधी ही है।पूर्व में चाहे किसानों के धान खरीदी का मामला हो चाहे छत्तीसगढ़ को मिलने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे पर रोक का मसला हो वर्तमान में कोरोना महामारी संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा केंद्र सरकार से 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग हो भाजपा सांसद छत्तीसगढ़ के हित की बातों केंद्र के सरकार के पास रखने में असमर्थ दिखते रहे हैं।
       श्रीठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसदों को वास्तव में छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्री मजदूर छात्रों की चिंता है तो वे तत्काल केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग पर विशेष ट्रेन चलाने आग्रह करें।छत्तीसगढ़ के बाहर लॉक डाउन से फंसे तीर्थयात्रियों मजदूरों छात्रों को भाजपा शासित राज्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा शासित राज्यों में उनका देखभाल रहने खाने का इंतजाम ठीक से नहीं हो पा रहा है ।
बुघवार*समाचार सेवा